सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भाजपानेत्री के खिलाफ लोक प्रतिनिनिधित्व और फ़ौजदारी एक्ट के तहत हुई एफ. आई. आर. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बूथ से लौटे पीठासीन अधिकारी ने कराई रिपोर्ट

 खबर पर संज्ञान  भाजपानेत्री के खिलाफ लोक प्रतिनिनिधित्व और फ़ौजदारी एक्ट के तहत हुई एफ. आई. आर. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बूथ से लौटे पीठासीन अधिकारी ने कराई रिपोर्ट  कटनी  l  स्लीमनाबाद भाजपा मंडल सोशल मीडिया ग्रुप में  मतदान करती हुई भाजपानेत्री रानी दुबे की वायरल पोस्ट पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है l जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आवि प्रसाद के संज्ञान में वायरल पोस्ट आ चुकी थी ज़ब शाम को मतदान दल अपनी सामग्री लेकर कटनी पहुंचा तो कलेक्टर ने विवादित बूथ के प्रिसाइडिंग ऑफिसर को तलब कर लिया उस समय तक उसने रिपोर्ट नहीं की थी l कलेक्टर के निर्देश पर उसने तत्काल स्लीमनाबाद थाने में लिखित शिकायत दी और उस आधार पर पुलिस ने रानी दुबे के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया है l पी आई सुरेश पांडे ने पुलिस को शिकायत दी कि श्री मति रानी दुबे निवासी स्लीमनाबाद  दिनांक 26 अप्रेल को लोकसभा निर्वाचन   निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो के विधान सभा क्षेत्र 0.94. बहोरीबंद के मतदान केन्द्र  140 के मतदान कक्ष के अंदर मत डालने का फोटो खींचकर सोशल

आचार संहिता का उलंघन और कलेक्टर की बातों का उलंघन कर दिन दहाड़े राजा तिवारी द्वारा अवैध तरीके से कराया जा रहा बोर

 ब्रेकिंग न्यूज़  ढीमरखेड़ा आचार संहिता का उलंघन और कलेक्टर की बातों का उलंघन कर दिन दहाड़े राजा तिवारी द्वारा अवैध तरीके से कराया जा रहा बोर  ग्राम डाला निवासी राजा तिवारी के द्वारा इस टाइम फुल दबंगई से कटनी कलेक्टर की बातों को नकार तथा आचार संहिता का उलंघन कर दिन दहाड़े बोर बाहरी मशीनों के द्वारा किया जा रहा है जबकि कटनी कलेक्टर के द्वारा यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है लेकिन दबंगों को इन बातो से कोई लेना देना नही है।  पुलिस और SDM के द्वारा कभी नही की गई इनकी गाड़ी पर कभी भी कोई कार्यवाही कलेक्टर की बातों को सीधे चुनौती दे रहे राजा तिवारी

भाजपा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के पुत्र के सागौन के खेत में दबंगो ने लगाई आग

 भाजपा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के पुत्र के सागौन के खेत में  दबंगो ने लगाई आग  ढीमरखेड़ा । तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली उपतहसील सिलौड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम नेगई निवासी दबंग रामलाल काछी ने भाजपा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के पुत्र के सागौन के खेत में आग लगा दी। जिसके कारण लगभग 1600 सागौन के पौधे पूरी तरह जलकर खाक हो गये। जिसमें लगभग 15 से 20 लाख रूपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्मरण रहे कि जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के द्वारा बताया गया कि आज सुबह मेरे फॉर्म हाऊस के कर्मचारी ने फोन लगाकर बताया की रामलाल काछी ने सागौन के खेत में कब्जा करने के उद्देश्य से सागौन के खेत में आग लगा दी। जिसके कारण मेरा 15 से 20 लाख का नुकसान हो गया है। दबंग भूमाफिया रामलाल काछी ने मेरे पुत्र के नाम की 2 एकड़ भूमि एवं सरकारी 10 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है । नेगई में अनेको जगह पर सरकारी जमीन में कब्जा किया गया है, सरकारी जगह में बाउंड्री बनाकर बोर किया है। उसके नाम पर कोई जमीन नहीं है। प्रशासन ने अनेको बार बेदखली की

रेड लाइन क्रॉस करने पर लाइसेंस ड्राईवर का जप्त होगा या कार के मालिक का

 *खरी - अखरी*  *रेड लाइन क्रॉस करने पर लाइसेंस ड्राईवर का जप्त होगा या कार के मालिक का* *जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक प्रधानमंत्री रहते हुए जो इतिहास नहीं रच सके वह नरेन्द्र मोदी ने रच दिया है। वे देश के ऐसे अकेले प्रधानमंत्री बन गये हैं जिन्होंने सर्वाधिक झूठ बोलने, सर्वाधिक साम्प्रदायिक भाषण देने, धर्म और जातीयता के आधार पर विषाक्त वमन करने का रिकॉर्ड तो बनाया ही केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा परोक्ष रूप से ही सही नोटिस नोटिस प्राप्त करने वाले भी बन गए हैं।* *नवम्बर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि "देश को घुटनों के बल झुककर सरकार की हाॅं में हाॅं मिलाने वाला चुनाव आयुक्त नहीं चाहिए। यसमैन नहीं चाहिए। देश को ऐसे चुनाव आयुक्त की जरूरत है जो जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई करे। उसके घुटने कमजोर नहीं होने चाहिए। अगर चुनाव आयुक्त ऐसे में प्रधानमंत्री पर कार्रवाई नहीं कर सकता तो क्या ये पूरी व्यवस्था के चरमरा जाने वाली बात नहीं होगी" । कहीं न कहीं चुनाव आयुक्तों की सरकार के आगे नतमस्तक होने वाली प्रवृति को ध्यान में रखकर ही सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश पारित किया

ईवीएम और विविपेट के साथ बटन दबाकर सेल्फी ली और ग्रुप में वायरल किया बीजेपी नेत्री ने निर्वाचन अधिकारी संज्ञान ले पाएंगे क्या इस नियम -भंग पर

 ईवीएम और विविपेट के साथ बटन दबाकर सेल्फी ली और ग्रुप में वायरल किया बीजेपी नेत्री ने निर्वाचन अधिकारी संज्ञान ले पाएंगे क्या इस नियम -भंग पर कटनी l केंचुआ के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो लेना अपराध है और चुनाव आयोग के निर्देश साफ साफ हैं कि ऐसा नियम भंग करने वाले मतदाता पर एफ आई आर की जाएगी तो लीजिए केंचुआ के इस निर्देश की टांग तोड़कर भाजपा नेत्री रानी दुबे ने दिखा दिया है l  अब नियम की टांग तोड़ने वाले का संबंध भाजपा पार्टी से जुडा हुआ है तो स्वाभाविक है कि उन पर कार्यवाही होनी चाहिए l  अमूमन देखा समझा यह गया है कि भाजपा नेताओं द्वारा झूठ पुराण सुनाने पर भी केंचुआ  संज्ञान नहीं ले पाता है भले ही केंचुआ के अफसरों ने कह दिया है कि नियम तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे लेकिन केंचुआ भाजपा नेताओं के खिलाफ त्वरित एक्शन नहीं ले पाता है l इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी के ऊपर सारा दारोमदार है कि स्लीमनाबाद पोलिंग बूथ पर मतदान करती हुई सेल्फी लेकर उसे भाजपा कार्यकर्ता मंडल सोशल ग्रुप में वायरल करने वाली भाजपानेत्री रानी दुबे द्वारा नियम भंग पर कानूनन कार्यवाही होती है अथवा सब कुछ जय श्रीरा

बकवास ड्राफ्ट पॉलिसी पेश करने पर सरकार ने मांगी माफी साइलेंट किलर बोरवेल मामले में

 बकवास ड्राफ्ट पॉलिसी पेश करने पर सरकार ने मांगी माफी साइलेंट किलर बोरवेल मामले में ढीमरखेड़ा । बोरवेल के संबंध में सरकार के द्वारा पेश की गयी  ड्राफ्ट   पॉलिसी हाईकोर्ट ने जमकर नाराजगी व्यक्त की थी। हाईकोर्ट ने ड्राफ्ट तैयार करने वाले अधिकारी का नाम 24 घंटो में कोर्ट को बताने के आदेश जारी किये थे।याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान महिवक्ता ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सरकार की तरफ से माफी मांगते हुए नया ड्राफ्ट तैयार करने दो सप्ताह का समय प्रदान करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने सरकार के रवैये पर जमकर नाराजगी व्यक्ति की। गौरतलब है कि सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली में विगत 6 जून को तीन साल की मासूम सृष्टि खेलते समय खेत में खुले हुए बोरवेल के अंदर गिर गयी थी। बच्ची बोरवेल में 40 फीट अंदर जाकर फंस गयी थी। उसे बचाने के लिए रोबोटिक विशेषज्ञों, सेना,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया था। रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल की जा रही मशीनों के कंपन के कारण वह 100 फीट गहराई तक चली गयी थी। रेस्क्यू ऑपरे

बिना अनुमति असुरक्षित तरीके से बोर करनें बोरिंग मशीन मालिक के विरूद्ध स्लीमनाबाद पुलिस थाना मे दर्ज हुई एफ.आई.आर बोरिंग मशीन वाहन जब्त

 बिना अनुमति असुरक्षित तरीके से बोर करनें बोरिंग मशीन मालिक के विरूद्ध स्लीमनाबाद पुलिस थाना मे दर्ज हुई एफ.आई.आर बोरिंग मशीन वाहन जब्त ढीमरखेड़ा | सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के उल्लंघन और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कटनी जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश का पालन नहीं कर बिना अनुमति लिए बेरिंग करने वाले बोरिंग मशीन मालिक ब्रमहदत्त पटेल के विरूद्ध स्लीमनाबाद पुलिस थाना में बुधवार को एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन और कलेक्टर द्वारां जारी आदेश के उल्लंघन पर यह एफ.आई.आर दर्ज की गई है। साथ ही खेत में बोर करने वाली बोरिंग मशीन लीलेंड वाहन को जब्त किया गया है। *जान माल की सुरक्षा सर्वाेपरि, हुई कार्यवाही* जिले मे वर्तमान में मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू होने के कारण बिना अनुमति नलकूप खनन पाये जाने वाली फर्म, ठेकेदारों, खनन एजेंसी और व्यक्तियों व संस्थाओं पर कार्यवाही हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी गाईडलाइन जारी की गई है। गाईडलाइन के अनुसार बोरवेल और टयूबवैल खनन के लिए सक्षम अधिकारी के पास कम से कम 15 दिन की अग्रिम लिखित सूचना देने की अनिवार्यता है